मैन वर्सेज वाइल्ड:बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी अपने ज़िंदगी से जुड़ी कई बातें साझा की।
डिस्कवरी चैनल पर मशहूर शो 180 देशो में प्रकाशित हुआ।
पीएम ने कहा कि प्रकृति से कभी डर नही होना चाहिए।जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बारे में बताते हैं कि यहां पहाड़,प्रकृति ,नदी और तालाब शानदार है पीएम कहा कि प्रकृति से संघर्ष करते है तो यह खतरनाक होता है ,अगर हम प्रकृति से संतुलन बना रखे तो यह हमारी मदद करता है।
ग्रिल्स ने पीएम से पूछा कि क्या आप कभी नर्वस होते है?इस पर पीएम मोदी कहते है कि मुझे समझ नही आता कि नर्वस होना क्या होता है ,मैं हर चीज़ में उम्मीद देखता हूँ,युवाओं से कहना चाहता हूँ कि ज़िंदगी को टुकड़ों में न सोचें, जीवन को पूर्णतया से देखें।
डिस्कवरी चैनल पर मशहूर शो 180 देशो में प्रकाशित हुआ।
पीएम ने कहा कि प्रकृति से कभी डर नही होना चाहिए।जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बारे में बताते हैं कि यहां पहाड़,प्रकृति ,नदी और तालाब शानदार है पीएम कहा कि प्रकृति से संघर्ष करते है तो यह खतरनाक होता है ,अगर हम प्रकृति से संतुलन बना रखे तो यह हमारी मदद करता है।
ग्रिल्स ने पीएम से पूछा कि क्या आप कभी नर्वस होते है?इस पर पीएम मोदी कहते है कि मुझे समझ नही आता कि नर्वस होना क्या होता है ,मैं हर चीज़ में उम्मीद देखता हूँ,युवाओं से कहना चाहता हूँ कि ज़िंदगी को टुकड़ों में न सोचें, जीवन को पूर्णतया से देखें।
0 comments:
Post a Comment