चींटी हमें हर जगह देखने को मिलती है।उनकी एकता शक्ति के बारे मे हम सभी परिचित हैं। वे पंक्ति में चलती है जो हमे अनुशाशन पालन करने की सीख देती है।
चींटी श्रम करती है।वो अपने से कई गुणा भर उठा सकती है।
बचपन मे हमने जाने अनजाने में उनके बांबियों को तहस नहस किया भी किया है।चलती फिरती चींटी पैरों से मरी जा सकती है।
उनपर हर समय खतरा मंडराता रहता है, लेकिन वे हार नही मानती ।
चींटी हमें निरंतर काम करने की सीख देती है, थकान होगी लेकिन आराम करने के बाद फिर काम मे जुट जाना चाहिए।
आलस को त्याग कर परिश्रम करने की प्रेरणा देती है।
राह कितनी भी कठिन क्यों न हो,उन राहों से गुजरने का हौसला भी देती।
0 comments:
Post a Comment